बजट घाटा बिगाड़ सकता है वित्तीय संतुलन : विजय प्रताप
फरीदाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत ही निराशाजनक बजट है। महंगाई, बेरोजगारी,महिला सुरक्षा ,किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी या खाद में सब्सिडी जैसा कुछ नहीं किया गया। यानि थोथा चना बाजे घना वाला बजट है। बजट को वित्तीय संतुलन बिगाडऩे वाला और देश की अर्थव्यवस्था को डांवाडोल करने वाला बताते आमजन की इच्छाओं के विपरीत बताया। उन्होंने आगे कहा कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज युवा निधि योजना है। इस सरकार ने अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने वाले प्रत्येक युवा को 5000 रुपये देने की घोषणा की है। इससे यह साबित होता है कि यह सरकार राहुल गांधी के विचारों को कॉपी कर रही है।