ऋषभ कश्यप गोलू, शिल्पी राघवानी स्टारर कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग शुरू

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : जौनपुर में शुरू हुई कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की दूसरी फ़िल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में शुरू हो गई है। इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका में सुपरस्टार ऋषभ कश्यप गोलू और एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी नजर आने वाले हैं। साथ में वैभव राय, मंतोष सिंह, सुजान सिंह, माया यादव, बबलू खान, सुधा झा, रागिनी यादव, बबिता पासवान, अवनीश तिवारी, जूही पांडेय, अशोक गिरी, सचिन, विक्रांत, साहिल, दुर्गेश, अनु आदि अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे।

गौरतलब है कि इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले विधिवत पूजा अर्चना करके शुभ मुहूर्त किया गया। तदोपरांत इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। यह फ़िल्म बिग लेबल पर बनाई जा रही है। इसकी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी।

इस फिल्म में ऋषभ कश्यप गोलू बहुत ही बेहतरीन और चैलेंजिंग किरदार में दशकों मनोरंजन करेंगे तो वहीं पॉपुलर अदाकारा शिल्पी राघवानी पहली बार गोलू के साथ नजर आएंगी। सिल्वर स्क्रीन पर गोलू और शिल्पी की जोड़ी खूब धमाल मचाएगी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान फिल्म निर्देशक शिवजीत कुमार सिंह संभाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर चुकी कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग कर रही है। एक साल में 5 फिल्में बनाने का दावा पूर्ण होता नजर आ रहा है। इस फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ने पहली फिल्म ‘हो हल्ला’ की शूटिंग अरविन्द अकेला कल्लू और काजल यादव के साथ पूरी है। वहीं अब दूसरी फिल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग ऋषभ कश्यप गोलू के साथ भव्य पैमाने पर शुरू कर दी है।

इस फिल्म के निर्माता गोविंद गिरी व नवीन कुमार पाठक हैं। सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) हैं। फिल्म के डायरेक्टर शिवजीत कुमार सिंह हैं। लेखक मनोज प्रसाद गुप्ता, डीओपी सावन प्रजापति, डांस मास्टर सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह सोमवंशी, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज पांडेय, प्रोडक्शन मैनेजर धीरज गुप्ता, विनायक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।