2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म जया
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म जया जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म के रिलीजिंग डेट अब सामने आ चुकी है। जी हां कई दिनों से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने फिल्म के रिलीज की घोषणा कर दी है। भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और बॉलीवुड अभिनेता दया शंकर पांडे के अभिनय से सजी फिल्म जया 2 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शन को तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर 30 जुलाई मुंबई, 1 अगस्त पटना और 3 अगस्त वाराणसी में किया जाएगा। वही 2 अगस्त को फ़िल्म जया पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने जा रही है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। 30 जुलाई को मुम्बई के फन रिपब्लिक में प्रीमियर किया जाएगा।
Links : https://youtu.be/BJgeUyX-Lz8?si=LpW1Kkn_YX9Yf0uR
कुछ समय पहले इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की भरपूर वह वहवाई मिली थी। जया में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और बॉलीवुड अभिनेता दया शंकर पांडे पिता और पुत्री भूमिका में हैं। फिल्म के प्रीमियर को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि जया 2 अगस्त को पूरे भारत मे एक साथ रिलीज होने को तैयार है।जिसके लिए व्यापक स्तर पर पूरी तैयारियां की गई है। हमारे दर्शक भी कई दिनों से हमसे सवाल पूछ रहे थे कि जया कब रिलीज होगी। इसी इंतजार को खत्म करते हुए हमने इसके प्रदर्शन की घोषणा कर दी है। फिल्म में दर्शकों को एक अलग और मन झंझोड़कर रख देने वाली कहानी देखने को मिलेगी।
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं वही इसके निर्देशन की भागदौड़ धीरू यादव ने संभाल रखी हैं। वही फिल्म को अपने एक अलग विजन के साथ डीओपी समीर सय्यद फिल्माने वाले हैं। और फिल्म का लेखन की जिम्मेदारी एक्टर और राइटर धर्मेंद्र सिंह ने ले रखी है।
फिल्म के लिरिक्स समीर सय्यद ने लिखे हैं। फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। वही फिल्म का म्यूजिक साहिल खान एंड धीरू यादव, लिरिक्स शकील आज़मी, एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एडिटर सनी सिंह, डीआई निमेष चौधरी, बैकग्राउंड म्यूजिक एसएस ब्रदर, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, वीएफएक्स सोनू मधेसिया,सिंक साउंड शत्रुघ्न सिंह,एसोसिएट डिरेक्टर सतीश दुबे, आर्ट सिकंदर विश्कर्मा एंड चंदन आर्ट, प्रोडक्शन जुबेर शाह, स्टिल फोटोग्राफर पंकज सक्सेना,पब्लिसिटी डिजाइन सागर सिन्हा हैं। फिल्म में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं।