“Operation Smile” के अंतर्गत क्राइम ब्रांच KAT ने 8 नाबालिक बच्चों को भीख मांगते हुए किया रेस्क्यू
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: हरियाणा सरकार के द्वारा 01 जुलाई से “Operation Smile” के तहत एक विषेश अभियान चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि “Operation Smile” के तहत कार्य करते हुए अपराध शाखा KAT ने थाना खेड़ीपुल और पुलिस चौकी सेक्टर 28 एरिया से 8 नाबालिक बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है। सभी बच्चों की उम्र 06 से 15 वर्ष के है। सभी बच्चों से उनका नाम, पता पूछकर उनके परिजनों को बुलाया गया। भीख मांगने वाले नाबालिक बच्चो व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई। चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति फरीदाबाद ने उपरोक्त बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर बच्चों के माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों हवाले किया गया।