वर्ष 2024 में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के किए 1166 चालान, 209 वाहन इंपाउंड, 719 RC व 238 DL जब्त
mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में DRINK AND DRIVE के अब तक 1166 लोगों के चालान काटे है। पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के जारी प्रयासों के अंतर्गत वर्ष 2024 में अब तक DRINK AND DRIVE के 1166 चालान करके 209 वाहन इंपाउंड किए है तथा 719 RC व 238 DL जब्त की गई है। DRINK AND DRIVE के चालान पर 10 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है जिसपर माननीय अदालत द्वारा 300 चालानों पर 30 लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
DRINK AND DRIVE के चालान में चालक का लाइंसेंस 3 माह के लिए निलम्बित भी किया जाता है। निलम्बन अवधी के दौरान यदि वह वाहन को चलाता हुआ पाया जाता है तो वाहन को जब्त किया जाएगा तथा दुर्घटना होने पर किसी भी प्रकार का बीमा क्लेम नही किया जा सकेगा। यातायात पुलिस द्वारा निरंतर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास जारी है। जिसके अंतर्गत विशेष जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है तथा चालान करके यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो पर आर्थीक जुर्माना भी लगाया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के चालान किए जाएगे। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि शराब पीकर वाहन ना चलाए ताकि खुद व अन्य को भी सुरक्षित रख सके।