स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थी
फरीदाबाद: डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद के विद्यार्थियों को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। स्कूूल के विद्यार्थियों को यह सम्मान अटल टिकरिंग लैब में इनावेशन के लिए किया जाएगा। डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद की अटल टिंकरिंग लैब के इनोवेटर्स- नौवीं कक्षा के प्रीतीश खत्री, आदित सिंगला और सुयश श्रीवास्तव- को उनके एटीएल गुरुओं गीतिका मेहता व विशाल यादव एवं माता-पिता के साथ आजादी के भव्य समारोह के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। ये छात्र अपनी युवा ऊर्जा एवम प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गर्व से हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ये प्रतिभाशाली छात्र एआईएम, नीति आयोग और भारत सरकार के राज्य मंत्रियों के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करेंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम में संसद, नेहरू तारामंडल, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट का दौरा शामिल रहेगा। उन्हें लाल किले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता दिवस भाषण में भाग लेने का सम्मानित अवसर भी मिलेगा। इस मौके पर स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन व स्कूूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने कहा कि यह डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के लिए गर्व का विषय है कि विद्यार्थियों को इस विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि स्कूल के विद्यार्थी इसी तरह भविष्य में भी स्कूल का नाम रोशन करते रहेंगे।