JCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्हेडा खुर्द में छात्रों को महिला विरुद्ध अपराध, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों व साइबर अपराध की जानकारी देकर किया जागरुक

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध अपराध, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों, साइबर अपराध के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने JCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्हेडा खुर्द छात्रों को महिला विरुद्ध अपराध, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों, साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया।

जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा JCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्हेडा खुर्द में छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर पुलिस टीम व स्कूल के छात्रों के साथ स्कूल प्रधानाचार्य वा स्टाफ़ ने भाग लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस टीम द्वारा JCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्हेडा खुर्द में जागरुकता प्रोग्राम कर छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देकर छात्रों को जागरुक किया है। छात्रों को जागरुक किया है कि हमें 18 वर्ष की उम्र होने से पहले वाहन नही चलाने चाहिए। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट व गाडी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगानी चाहिए तथा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।