78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारती चैरिटेबल ट्रस्ट व मामचंद प्रधान के सहयोग से मामचंद भडाना के कार्यलय श्री बालाजी प्रोपर्टी नंगला एनक्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भूतपूर्व सैनिकों धारा सिंह नांदल एयरफोर्स, मनोज नागर फौजी, राजेंद्र भड़ाना नेवी, सतवीर सिंह फौजी ओमप्रकाश फ़ौजी, एस सी शर्मा फौजी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं संस्था द्वारा उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं देशभक्ति के गीतों से कार्यक्रम में गुंजायमान रहा, भारत माता की जय के जयकारे, वंदे मातरम, जय हिंद आदि नारे लगाए गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारती चैरिटेबल ट्रस्ट व मामचंद प्रधान वार्ड नंबर 9 से वरिष्ठ समाजसेवी एवं उनकी पूरी समस्त टीम डॉ. धर्मेंद्र सिंह नांदल भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा, धारा सिंह नांदल, भोपाल भोले, चमन लाल, गुलाब ठाकुर, प्रेम भड़ाना, लाल सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, कांति प्रसाद, सुखीराम गोला, रन्नू लोहिया, गिरी चंद, ब्रह्मपाल, सुंदर नागर, लक्ष्छी ठेकेदार, प्रेम ठाकुर, लाला खान प्रधान, महेश सोनी, धर्मवीर मावी, बबलू, कमल भाटी, तरसेन लाल, सेवादास तिवारी व कैलाश आदि का सहयोग रहा। वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत डॉ. धर्मेन्द्र नांदल द्वारा तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया गया।