मानसिक रुप से बीमार गुमशुदा 13 वर्षी नाबालिक लडकी को तलाश कर पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने किया परिजनों के हवाले
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम पुलिस चौकी सीकरी ने मानसिक रुप से बीमार गुमशुदा 13 वर्षी नाबालिक लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुमशुदा नाबालिक लडकी मानसिक रुप से बीमार है जिसकी सूचना परिजनों ने 16 अगस्त को पुलिस चौकी सीकरी में दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज ने नाबालिक लडकी की तलाश के लिए पुलिस टीम नियुक्त की। पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लडकी के फोटो को आमजन को दिखा कर ढूंढ ने का प्रयास किया जा रहा था। जो नाबालिक लडकी को तलाश करते समय किसी व्यक्ति ने लडकी के संबंध में गांव सीकरी में घूमना बताया। नाबालिक लडकी को गांव सीकरी से तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। परिजनों को लडकी के ध्यान रखने की हिदायत दी गई। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया।