खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी का लोकगीत ‘हँस के करेजवा काढ़ लेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : बारिश की रिमझिम बरसात के समय में मन को मोह लेने वाला लोकगीत ‘हँस के करेजवा काढ़ लेला’ लेकर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ऑडियंस के बीच प्रस्तुत हुआ है। इस मनमोहक गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है तो वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने पीली साड़ी पहने गजब की अदाकारी से सबका मन मोह लिया है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज में आया यह लोकगीत ‘हँस के करेजवा काढ़ लेला’ सुनने में जहाँ काफी मधुर लग रहा है, वहीं इसका संगीत बहुत कर्णप्रिय लग रहा है। इसका ऑडियो जहाँ बहुत प्यारा बनाया गया है तो वहीं इसका वीडियो भी बहुत ही शानदार बनाया गया है। इसका फिल्मांकन देखने बहुत प्यारा लग रहा है।
लिंकः https://youtu.be/FEO0NDPAsqY?si=eiMWy85g1NWcfysl
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का पति काला कुर्ता पहने हुए अपने सिर का बाल संवार रहा है और शीशे में अपनों आपको निहारते हुए मंद मंद मुस्कुरा रहा है। जब वह आँखों पर चश्मा लगाता है तो काजल उसके लुक को देखकर मोहित हो जाती हैं। वह अपने हसबैंड के प्यार में एकदम फिदा होकर उसकी तारीफों के पुल बाँध रही हैं। वह गाना गाते और ठुमका लगाते हुए कहती हैं कि…
‘करिया कुरुतवा में डालिके चश्मवा, चलेला जुल्फी झार, हँसेला त ए हो बलमुआ लेला करेजवा काढ़…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हँस के करेजवा काढ़ लेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने मनमोहक अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।