अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने गांजा तस्करी मामले में गांजा उपलब्ध कराने वाले को किया गिरफ्तार

Spread This

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा पर अंकुश लगाने के लिए नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने सोर्स आरोपी को नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद निवासी गांव मुंडिया खेड़ा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस मामले में पूर्व में आरोपी यूनुस खान वासी ऐटा उत्तर प्रदेश को इस्माइलपुर के पास से गिरफ्तार कर 5 किलो 518 ग्राम गाँजा बरामद किया था। जिस संबंध में पल्ला थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान विनोद व अन्य के नाम का खुलासा हुआ था। जिसमें अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर रैड कर मैनपुरी उत्तर प्रदेश से आरोपी विनोद को नशा तस्करी के लिए गांजा उपलब्ध कराने के संबंध में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 10 किलोग्राम गांजे को 40000/-रु में बेचा था, जिसको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपी की तलाश जारी है।