फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर ‘पुलिस की पाठशाला’ का सफल आयोजन
Mamendra kumar ( chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने थाना शहर बल्लभगढ़ और पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीमों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और छात्रों को विभिन्न कानूनों, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन थाना बल्लभगढ़ शहर के प्रबंधक की उपस्थिति में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, बल्लभगढ़ शहर, प्रभारी चौकी सेक्टर 11 के साथ RWA पर्ल एवेन्यू सोसायटी, सेक्टर 11, और एक अन्य स्थान श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, ब्लॉक पीटीपी, सेक्टर 75, फरीदाबाद पर किया गया।
कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित बच्चों, अध्यापकों, नागरिकों, और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, डायल 112, इंडिया 112 एप के उपयोग, और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही, उन्हें फरीदाबाद को नशा मुक्त और अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए सक्रिय सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया। फरीदाबाद पुलिस द्वारा आयोजित इस ‘पुलिस की पाठशाला’ का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को कानून और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि सभी मिलकर एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण कर सकें। इसके साथ ही आमजन को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, नशा तस्करों को पकड़वाने के लिए 90508-91508, साइबर अपराधों के मामलों में हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर इसकी जानकारी https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर देने के लिए जागरूक किया गया।