यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के अंतर्गत लेन चेंज करने वाले 400 वाहनों के किए चालान
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 400 वाहनों के चालान काटे गए है। पुलिस प्रवक्ता ने बतया कि यातायात पुलिस ने लेन चेंज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 400 वाहनों के चालान काटे हैं।
उन्होने बतलाया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा समय-समय पर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत प्रोग्राम कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है, परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवेहलना करते है जिसको मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज के वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए निर्धारित की गई लेन में ही ड्राइव करने के लिए जागरुक किया गया है।