राजस्थानी फिल्म ‘भरखमा’ में एक्टर भरत गुर्जर से गाड़े झंडे

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : धीरे धीरे ही सही लेकिन राजस्थानी सिनेमा ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब राजस्थनी फिल्मों को भी दर्शक मिलने लगे हैं हालही में रिलीज राजस्थानी फिल्म भरखमा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वही इस फिल्म के कलाकारों के अभिनय की हर तरफ तारीफ की जा रही है। भरखमा में राजवीर गुर्जर बस्सी, साहिल चंदेल, भरत गुर्जर, जितेंद्र चावड़ी, श्रवण सागर कल्याण, गरिमा कपूर और अंजली राघव मुख्य भूमिका में हैं। इस फ़िल्म में एक ऐसा कलाकार है जिसने3 सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है वो और कोई नहीं बल्कि फिल्म में प्रोफेसर की भूमिका अदा कर रहे हैं भरत गुर्जर। जिन्होंने अपने अभिनय से अभी का दिल जीत लिया है।

लिंकः https://www.facebook.com/share/r/tXx7kdG6wzirvM2w/?mibextid=zWBbVw

‘भरखमा’ फिल्म में गंगापुरसिटी जिले के नोहरा गांव के रहने वाले भरत गुर्जर ने बड़ी भूमिका अदा की है। उन्होंने इस फिल्म में आने तक का सफर बड़ी कड़ी मेहनत से तय किया है। उन्होंने खास बातचीत में बताया कि यहां तक आने का सफर आसान नहीं था। पिछ्ले 13 सालों से फिल्मों में आने की मेनहत और संघर्ष जारी है। भरत का कहना है कि राजस्थानी विषय पर बनी फिल्मों में काम करने की इच्छा है। खासकर पुलिस का रोल अदा करने का दिल चाहता है। एक पुलिस वाले के रोल से समाज और पुलिस दोनों को और बल मिलेगा। इसलिए अभी बहुत काम करना है। भरत के पिता मानसिंह गुर्जर एक किसान हैं।

राजस्थानी फिल्म जगत में लोक कला के प्रचारक भरत गुर्जर ने अपनी पहली फिल्म ‘भरखमा’ से अभिनय जगत में धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म में वे अंजलि राघव के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में भरत गुर्जर ने एक कॉलेज प्रोफेसर का किरदार निभाया है। उनका यह किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भरखमा’ का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। जिसमें दर्शक भरत गुर्जर के अभिनय की खूब तारीफ करते नजर आये हैं। फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं।