मनोज ओझा और ईगल भोजपुरी मूवीज ने मनाया ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी का दस मिलियन व्यूज का जश्न
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी सिनेमा जगत में अहम योगदान देने वाले फ़िल्म मेकर व निर्देशक मनोज ओझा ने म्यूजिक कंपनी ईगल भोजपुरी मूवीज के साथ मिलकर भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी को यूट्यूब पर दस मिलियन व्यूज पार होने का जश्न मनाया है। बता दें कि मनोज ओझा के कुशल निर्देशन में बनी साफ-सुथरी सार्थक रिलेशनशिप की बुनियाद को मजबूत करने वाली तथा सास बहू और फैमिली ड्रामा से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ फुल मूवी ने ईगल भोजपुरी मूवीज के यूट्यूब चैनल पर काफी वायरल हो गई है और देखते ही देखते दस मिलियन व्यूज पार कर लिया है। प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित और डिम्पल सिंह स्टारर यह फ़िल्म हर किसी को खूब पसंद आ रही है।
पॉपुलर म्यूजिक कंपनी ईगल भोजपुरी मूवीज के निदेशक सुरेन्द्र सुनेजा ने इतनी बड़ी उपलब्धि पर मनोज ओझा को बधाई दीं और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘मनोज जी और भी अच्छी अच्छी फिल्में बनाते रहें आगे उन्होंने यह भी कहा कि मनोज जी के निर्देशन में बहुत सारी फिल्में हम बनाते रहेंगे। इस पर मनोज ओझा ने सुरेन्द्र सुनेजा का आभार व्यक्त किया है। साथ ही मनोज ओझा ने सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं दर्शकों के विश्वास पर खरा उतरा हूँ। यह मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। मैं आगे और भी बेस्ट से बेस्ट फ़िल्म दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए लेकर आता रहूँगा।
फ़िल्म का लिंकः https://youtu.be/W3g7rYCo2kw?si=BwOBAgNBVLBYUXkV
उल्लेखनीय है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन्स, डिजिटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बिग लेबल पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियाँ बोले कँगना’ के निर्माता गौतम कुमार, मनु भाई शाह, लोकेश मिश्रा हैं। निर्देशक मनोज ओझा हैं। लेखक सभा वर्मा हैं। गीतकार प्रकाश बारूद, संगीतकार प्रकाश बारूद, सर्विन्द मल्हार, डीओपी फ़िरोज़ खान, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सतीश गिरी, एडीटर गोविन्द दूबे, कलरिस्ट गजानन वादवे हैं। पब्लिसिटी डिजाईन एवं वीएफएक्स सुमित ओझा ने किया है। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कंपनी ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिम्पल सिंह, जे नीलम, जेपी सिंह, सोनिया मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, रवि रंजन, प्रिया, अंकुश कहार, आरती निगम, प्राची सिंह आदि हैं।