प्रियंका सिंह चौहान, उजाला यादव का देवी गीत ‘बेरी बेरी करीले निहोरा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : देवी माता की भक्ति में लीन भक्त गण नाना प्रकार की इच्छा लेकर माता जी के पास जाते हैं और माँ से अपनी मुराद पूरी होने की अरदास करते हैं। ऐसे में माता जी की अनन्य भक्त सिंगर प्रियंका सिंह चौहान बहुत प्यारा देवी गीत ‘बेरी बेरी करीले निहोरा’ लेकर माता जी के भक्तों के बीच हाजिर हुई हैं। इस गीत के वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव ने माता की भक्ति में रमी शानदार अदाकारी करती नजर आ रही है। यह गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस उजाला यादव माता जी को हँसने के लिए कह रही हैं और श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना कर रही हैं। इस यत्न में उजाला यादव की आवाज बनी हैं सुरीली आवाज की गायिका प्रियंका सिंह चौहान। उनकी मधुर आवाज बहुत कर्णप्रिय लग रहा है। सिंगर और एक्ट्रेस की जोड़ी में आया यह देवी गीत सुनने और देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है।
बता दें कि सांसारिक जीवन में हर किसी की बहुत सारी ख्वाहिशें शेष रह जाती है, किंतु लोग भरसक प्रयास करते रहते हैं। लोग अपनी मनचाही मनौती पूरी करवाने के लिए माता जी के दरबार में माथा टेकते हैं। इसी तरह एक्ट्रेस उजाला यादव शेरावाली माता जी की विशाल मूर्ति की पूजा अर्चना कर रही हैं और अपने किस्मत का ताला खोलने के लिए कह रही है, साथ ही माता जी को हँस देने की भी विनती कर रही है। इस गीत में बहुत मेल फीमेल के साथ नृत्य व अदायगी करते हुए उजाला यादव कह रही हैं कि… ‘बड़ा रे जतनवा से मुरुति बनावनी, मूर्ति बनाई माँ का ध्यान लगावनी, किस्मत के ताला मइया खोल द न हो, बेरी बेरी करीला निहोरा ए मयरिया, एक बेरी हँस न द हो…’
लिंकः https://youtu.be/AXuqQdXM7ac?si=qecUWgooebH3E_MS
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस देवी गीत ‘बेरी बेरी करीले निहोरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह चौहान ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव ने मनमोहक अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार जेपी बिहारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार रोशन राज ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।