खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का देवी गीत ‘सोने के महलिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Mamendra kumar Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव जहाँ फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में बेस्ट परफॉर्मेंस करके सबका जीत लेने में कामयाब हैं। वहीं इन दिनों देवी माता जी की भक्ति में डूबी हुई वह नजर आ रही हैं। उनकी भक्तिमय अदाकारी में कई देवी गीत लोगों के बीच आ चुके हैं, जिसे काफी पसंद किया गया है। इसी कड़ी में एक और देवी गीत ‘सोने के महलिया’ ऑडियन्स के बीच आया है, जिसमें माही श्रीवास्तव की फल फूल से सजी पूजा की थाली लिए माता जी की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। वह अपनी सहेलियों संग नाच व झूम रही हैं। इस गाने का ऑडियो और वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। इस देवीगीत को अपनी सुरीली आवाज में पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। जो हर गानों की तरह इस गीत में भी अपनी सुरीली तान छेड़कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गीत में खुशबू तिवारी केटी की मधुर आवाज और माही श्रीवास्तव की मनमोहक अदायगी का तालमेल खूब जम रहा है। इस देवीगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस देवी गीत के वीडियो का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है। जिसमें माही श्रीवास्तव का अदाकारी और डांस मूमेंट काबिले तारीफ है। वह माता रानी की भक्ति में रमी हुई नजर आ रही हैं। वह माता जी पचरा गाते हुए माँ की खूब बखान कर रही हैं। वह कह रही हैं कि…
‘सोने के महलिया ये मइया टूटी फूटी जइहैं ना, कि अमर रहिहैं ना, सोने के महलिया ये मइया टूटी फूटी जइहैं हो कि अमर रहिहैं ना, मइया हो पचरा के गीतिया हो कि अमर रहिहैं ना, मइया सगरो भजनिया हो कि अमर रहिहैं ना…’
लिंकः https://youtu.be/UU9rOWmkrzY?si=E1YSw8abvbef9fYI
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस देवी गीत ‘सोने के महलिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार यादव राज व ट्रेडिशनल हैं, जबकि संगीतकार डीपी यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।