अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट की सीरीज ‘गांधी’ के लिए संगीतकार ए.आर. रहमान अनुबंधित

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित सीरीज ‘गांधी’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता, दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान को अनुबंधित कर लिया गया है। रामचंद्र गुहा के संदेशात्मक लेखन पर आधारित इस सीरीज में ए.आर. रहमान का संगीत हिस्ट्री, इमोशन और साउंड को ऐसे तरीके से एक साथ बुनने का वादा करती है। उनका संगीत न केवल दृश्यों का सपोर्ट करेंगी बल्कि सत्य, प्रेम और अहिंसा पर गांधी की शिक्षाओं के सार को भी झंकृत करेगी, जो कथा का एक शक्तिशाली हिस्सा बन जाएंगी। निर्देशक हंसल मेहता ‘गांधी’ सीरीज के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए कहते हैं कि ‘गांधी’ मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी एक ऐसी कहानी है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रही है और करती रहेगी। संगीतकार ए.आर. रहमान का इस यात्रा में हमारे साथ शामिल होना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।

उनके संगीत में कहानी कहने की कला को ऊंचा उठाने की अनूठी क्षमता है । इस पैमाने के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए और गांधी के जीवन की भावनात्मक और आध्यात्मिक बारीकियों को संगीत के जरिए सामने लाने के लिए उनसे बेहतर और कोई नहीं। बकौल संगीतकार ए.आर. रहमान महात्मा गांधी जी के युवा जीवन को देखना एक रेवलेशन है, सत्य, जीवन और कई अन्य चीजों के साथ उनका एक्सपेरिमेंट उनके केरेक्टर के विकास को दर्शाता है। मैं अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के सहयोग से और हंसल मेहता के कुशल निर्देशन में इस कहानी के लिए संगीत देने के लिए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय