फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म लॉटरी के ट्रेलर को दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं
Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : फिल्म लॉटरी का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। तीन मिनिट 8 सेकेंड के इस ट्रेलर में निर्देशक धीरू यादव ने फिल्म की पूरी कहानी को कुछ हद तक बयां कर दिया है।ट्रेलर में दर्शकों को अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का सीरियल किलर रूप देखने को मिल है। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी और दुबई में भव्य पैमाने पर की गई है। निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि लॉटरी का ट्रेलर दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया है, जिसके लिए हमें सोशल मीडिया पर अच्छी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वही आप जब कोई अच्छा सिनेमा दर्शकों के सामने पेश करते हैं। तो हर कोई उसकी प्रशंसा करता है। यही लॉटरी के साथ हो रहा है। इसका ट्रेलर ने दर्शकों अपनी ओर खींचा है। आप सब के इस प्यार के लिए धन्यवाद।
लिंकः https://youtu.be/SpRODTYzoXI?si=xYHlZohHdbT826ob
माही श्रीवास्तव ने कहा कि लॉटरी का ट्रेलर देखने के बाद लोग मुझसे इसकी रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होगी।अब इस सवाल का जवाब तो मैं नहीं दे सकती हूं। लेकिन इस बात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि फ़िल्म ने लोगों के मन एक्ससाइटमेंट पैदा कर दी है। ट्रेलर को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। जिसके लिए मैं दर्शकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
निर्देशक धीरू यादव ने कहा कि फिल्म लॉटरी दर्शकों पर अपनी एक अमित छाप छोड़ने में कामयाब होने वाली है। क्योंकि इसका फिल्मांकन बहुत ही उच्च कोटि का हुआ है। इसके ट्रेलर को मिले रिस्पांस से में बहुत खुश हूं। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बन रही निर्माणाधीन फिल्म लॉटरी के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, स्पेशल धन्यवाद कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर धर्मेंद्र सिंह, म्यूजिक शाहिद खान और धीरू यादव, लिरिक्स राजेश मिश्रा, डीओपी समीर सय्यद, राजन वर्मा, प्रिंस कुमार सिंह,एडिटर सनी सिंह, बैक ग्राउंड म्यूजिक डीजे भरली,मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, डीआई निमेष चौधरी, एक्शन इकबाल सुलेमान का है। इस फिल्म में माही श्रीवास्तव, अनिल रस्तोगी, पांडे, विनीत विशाल, सुकेश आनंद, संदीप यादव, काजल त्रिपाठी, महेश आचार्य, सोनाली मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, सीमा मोदी, बृजमोहन यादव, योगेश पांडेय, सोनू कुमार सहित कई कलाकार हैं।