नवीन कुमार पाठक, गोविंद गिरी ने पाँच सौ बारातियों के साथ विक्रांत सिंह और अपर्णा मल्लिक की कराई शादी सिवान में

Spread This

Mamendra kumar (Chief Editor DISCOVERY NEWS 24) : पाँच सौ बारातियों के साथ विक्रांत सिंह ने अपर्णा मल्लिक संग रचाई शादी, नवीन पाठक और गोविंद गिरी ने कहा ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ फ़िल्म निर्माता नवीन कुमार पाठक, गोविंद गिरी ने भोजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह और एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक की शादी बड़े धूमधाम से करा दिया है। इस शुभ विवाह में कन्या पक्ष के घर पर गाजेबाजे के साथ पाँच सौ बारातियों के बारात पहुँची थी, जिसका स्वागत बड़े हर्ष के साथ किया गया। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स, कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स, सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) द्वारा बिग लेबल पर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग और मेकिंग के बारे में। मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर दीपक सिंह के कुशल निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों बिहार के जिला सिवान के विभिन्न रमणीय स्थानों पर की जा रही है।

जिसमें केंद्रीय भूमिका में विक्रांत सिंह, अपर्णा मल्लिक, नेहा तिवारी की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। साथ ही अहम किरदार में वैभव राय अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। सपोर्टिंग रोल में विनोद मिश्रा, मंतोष सिंह, बबलू खान, प्रिया वर्मा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के समय शादी के दृश्य के फिल्मांकन में काफी महंगा सेट लगाया गया, जिसे देखकर रीयल विवाह के जैसा लग रहा था। जैसे किसी बड़े बिजनेसमैन के घर पर शादी हो रही है। घर के दरवाजे के मेन गेट से लेकर मंडप तक लम्बा भव्य सजावट और फैंसी लाइट देखते ही बन रहा था। तीन मंजिला मकान की सजावट, खाने का बुफे सेट, बारातियों को बैठने के लिए कई आरामदायक सोफे, शादी के मंडप में रीयल शादी में लगने वाली सारी सामाग्री, दूल्हे की पूरी गाड़ी गुलाब से फूलों से सजी हुई आदि सब कुछ सही वाली शादी के जैसा ही दिख रहा था। उस समय का नजारा देखकर फ़िल्म की यूनिट के लोग कह रहे थे कि ‘भाई बहुत सारी फिल्में की है मगर पहली बार किसी प्रोड्यूसर ने बहुत ज्यादा खर्च सिर्फ शादी के सीन की शूटिंग में किया है। इतनी सारी पब्लिक शादी में बाराती और घराती के रूप में लाना खाने का काम नहीं है!’
बता दें कि विक्रांत सिंह और अपर्णा मल्लिक की शादी के सीन की शूटिंग सिवान जिला के ग्राम फुलपुरा में विपिन सिंह के घर पर की गई है, जो सात गाँव के मुखिया हैं और प्रोड्यूसर नवीन कुमार पाठक के परम मित्र हैं।

इस फ़िल्म की शूटिंग को लेकर विक्रांत सिंह ने कहा कि ‘फ़िल्म निर्माता नवीन कुमार पाठक और गोविंद गिरी दिल से बहुत बेहतरीन फ़िल्म बना रहे हैं और फ़िल्म की मेकिंग में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। इस फ़िल्म में मेरी शादी के सीन में पाँच सौ के तादाद में पब्लिक का शामिल होना बहुत बड़ी बात है। ऐसे फ़िल्म निर्माता की फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत जरूरत है।’ गौरतलब है कि कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स, कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले फ़िल्म निर्माता नवीन कुमार पाठक, गोविंद गिरी ने एक साल में पाँच भोजपुरी फ़िल्म बनाने का दावा किये हैं, जोकि यह वादा पूरा होता नजर आ रहा है। वे अपने होम प्रोडक्शन की निर्माणाधीन तीसरी फिल्म ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग में दिल खोलकर खर्च रहें हैं और बिग लेबल पर फ़िल्म की मेकिंग कर रहें हैं।

इस फिल्म के निर्माता नवीन कुमार पाठक व गोविंद गिरी हैं। सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) हैं। बिग लेबल पर बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक दीपक सिंह हैं, जो बहुत ही बेहतरीन मेकिंग कर रहे हैं। लेखक इन्द्रजीत कुमार, संगीतकार मुन्ना दूबे, साजन मिश्रा, डीओपी अयूब अली, डांस मास्टर सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर अजय तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज पांडेय, लोकल प्रोडक्शन विशाल पांडेय, अशोक गिरी, टिंकू तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर धीरज गुप्ता, विनायक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में विक्रांत सिंह राजपूत, अपर्णा मालिक, नेहा तिवारी, विनोद मिश्रा, वैभव राय, श्रद्धा नवल, मंतोष सिंह, बबलू खान, बबिता पासवान, जूही पांडेय, प्रिया वर्मा, विवेक शुक्ला, डॉ. संदीप सिंह, अशोक गिरी आदि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।