जन नायक जनता पार्टी और हरसीरत फाउंडेशन ने मास्क वितरण कर जन जागरूकता अभियान चलाया
फरीदाबाद : ( ममेन्द्र कुमार ) जन नायक जनता पार्टी और हरसीरत फाउंडेशन द्वारा आज कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क वितरण और जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जेजेपी महिला नेता एवं फाउंडेशन की प्रेजिडेंट हरमीत कौर और उनकी टीम ने लोगों को मास्क का वितरण कर जन जागरूकता अभियान चलाया और सोशल डिस्टेंस के बारे में लोगोँ जानकारी दी। उनके साथ इस अभियान में ममता, हेमलता, बरखा आदि उपस्थित रहीं. हरसीरत फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को 500 से अधिक मास्क वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त सिविल हॉस्पिटल में जरुरतमंदों को खाने के पैकेट और दूध वितरित किया गया. इस अवसर पर हरमीत ने कहा कि लोगों की लापरवाही और जागरूकता की कमी के कारण एक बार फिर कोरोना बहुत तेजी से फ़ैल रहा है. इसलिए इस समय सभी को बहुत संभल कर चलने और सावधानी बरतने की जरुरत है. पर लोग अभी भी कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है. इसके लिए लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है. हरमीत ने कहा कि हम लोगों को समझा रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क सबसे महत्वपूर्ण है। कोरोना वायरस नाक व मुंह के जरिये फेफड़े में प्रवेश करता है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क लगाना जरूरी है। सबसे जरूरी नाक व मुंह का ढंका रहना है। जरूरी न हो, तो घर से बाहर नहीं निकलें। गीले मास्क का इस्तेमाल न करें। उस पर वायरस के ठहरने का खतरा ज्यादा रहता है। साबुन से हाथ धोकर ही मास्क उतारें। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी का पालन सभी लोगों को करना चाहिए। भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करना चाहिए।