किसान आंदोलन: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बोले-आंदोलन करना बड़ी बात नहीं, समय रहते लौटाना भी चाहिए

Spread This

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एक बार फिर किसान आंदोलन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि को लेकर हुए आंदोलन का भी हल निकला। आंदोलन गांधी जी ने भी किया, वह भी समाप्त हुआ। आंदोलन खड़ा करना बड़ी बात नहीं है, समय पर आंदोलन को लौटाना भी चाहिए। आंदोलन में शामिल कुछ तथाकथित लोग बातचीत सिरे नहीं चढ़ने दे रहे। लेकिन सरकार को आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों के परिवारों की चिंता सता रही है। हम कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहे हैं, लिहाजा यह मामला निपटना चाहिए। केंद्रीय कृषि मंत्री से बातचीत कर लौटे ओम प्रकाश धनखड़ ने अमर उजाला से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विशेष बातचीत की।

प्रश्न: समय बढ़ता जा रहा है किसानों के साथ बातचीत सिरे क्यों नहीं चढ़ पा रही है
उत्तर: अब तक 11 बार बातचीत हुई है। जब जत्थेबंदियां कृषि कानूनों में सुधार चाहती थीं, उस समय अडानी और अंबानी पर शंका व्यक्त की थी, लेकिन अब नहीं बोलते हैं। धारा-8 ए में साफ लिखा है कि जमीन कोई नहीं ले सकता। धारा-15 में स्पष्ट है कि किसी कारण से किसान डिफाल्टर हो जाए तो उसकी जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

प्रश्न: बात होती है, फिर अड़चन क्या है
उत्तर: बिल से अलग किसानों की तीन बातें हैं। किसान चाहते हैं कि बिजली और पराली को लेकर बनाए नियमों में ढील दी जाए। साथ ही एमएसपी की शर्तों में सुधार चाहते हैं। सरकार किसानों से अलग नहीं है। किसानों के हित को देखते हुए जो भी उचित होगा वह किया जाएगा, लेकिन अब आंदोलन को आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है।