दिल्ली-चंडीगढ़ में हुई बरसात से मौसम हुआ सुहाना लेकिन इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
शुक्रवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है, आज सुबह दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में मेघ बरसे है, जिससे तापमान में कमी आई है। भारतीय मौसम विभाग ने यहां पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ था। विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड में भी बारिश होने की पूरी संभावना है तो वहीं दिल्ली में आंधी-पानी का दौर कल तक जारी रहने वाला है।
दिल्ली-चंडीगढ़ में हुई बरसात
इसके साथ ही आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बारिश के आसार हैं, जिसके कारण उसने चेतावनी जारी की हुई है।