ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

Spread This

देश की राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत हो गई है। जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि कल शाम ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण करीब 20 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई है।

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में महज 45 मिनट की ऑक्सीजन बाकी है, जबकि यहां 215 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग की है।

दूसरी ओर बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंच चुका है जिसको लेकर अस्पताल के MD डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा है कि अस्पताल को 500 किलोग्राम ऑक्सीजन ट्रक के जरिए पहुंचाई जा रही है, जो ऑक्सीजन मिलने के बाद अगले 1 घंटे के लिए ही काफी होगी। फिलहाल इस अस्पताल में 260 मरीज भर्ती हैं।