अरविंद केजरीवाल बोले- 10 मई तक दिल्ली में तैयार होंगे 1200 आईसीयू बेड्स

Spread This

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में बेड्स की कमी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाकर बेड्स की व्यवस्था की जा रही है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे ही एक कोविड सेंटर का दौरा किया, जीटीबी अस्पताल के बाहर इस सेंटर को बनाया जा रहा है


अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है कि दिल्ली में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं, अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन बेड्स चाहिए. दिल्ली में अभी आईसीयू बेड्स खत्म हो गए हैं, जीटीबी अस्पताल के पास रामलीला मैदान में 500 बेड्स, दिल्ली के मेन रामलीला मैदान में 500 बेड्स और 200 बेड्स राधा स्वामी सेंटर में बन रहे हैं

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 मई तक दिल्ली में 1200 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था हो जाएगी. दिल्ली सीएम ने कहा कि अस्पतालों में जो पैनिक मोड था वो खत्म होने लगा है. केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने साथ मिलकर काम किया और मुश्किलों को दूर करने की कोशिश की है दिल्ली के सीएम बोले कि बीते हफ्ते में तीन दिन ऐसे थे, जब हालात बिल्कुल बेकाबू हो गए थे. लेकिन अब अगले दो-तीन दिन में हालात सुधरने के आसार हैं

बता दें कि दिल्ली में इस वक्त कोरोना की नई लहर के कारण कोहराम मचा है दिल्ली के कई अस्पतालों में एक भी बेड नहीं हैं, बल्कि कुछ अस्पतालों में नाम मात्र ही ऑक्सीजन या आईसीयू बेड्स बचे हैं अगर दिल्ली में कोरोना संकट की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुछ कम केस सामने आए और 20 हजार नए मामले दर्ज किए गए बेड्स की कमी को देखते हुए ही दिल्ली में बीते दिन सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ है, जहां अभी 1000 बेड्स हैं, जल्द ही इन्हें 2000 कर दिया जाएगा. इसके अलावा यहां पर 200 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था भी की जा रही है