दिल्ली : ऑक्सीजन संकट से मिलने वाली है मुक्ति!, सीएम केजरीवाल ने बताया मास्टर प्लान
कोरोना की दूसरी लहर देशभर में तबाही बनकर सामने आई है, जिससे संक्रमितों की संख्या में दोगुना इजाफा हो रहा है। आलम ये है कि अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों ऑक्सीजन संकट चरम पर है। मरीजों के लिए सरकार जद्दोजहद करने में लगी हुई है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय किया है, ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने बताया कि हमने केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। बातचीत चल रही है। इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सीएम ने बताया कि फ्रांस से हम ऑक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। केजरीवाल ने बताया कि अगले एक महीने में सरकार ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रही हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है। इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट देश के हैं।