पक्षियों के दाना -पानी का इंतजाम करने में जुटीं हरमीत कौर

Spread This

फरीदाबाद : ग्रीष्म ऋतु का आगाज हो गया है और दिन प्रतिदिन तापमान भी बढ़ रहा है. इसके साथ ही करना महामारी भी अपने विकराल रूप में आ गयी है. जिसकी वजह से अघोषित सा लॉक डाउन है. ऐसे में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भी खाने और पीने के पानी की समस्या है. पर इन बेजुबान पशु-पक्षियों चिंता करने वालों की भी कमी नहीं है। हरसीरत फाउंडेशन की चेयरपर्सन और जेजेपी नेत्री हरमीत कौर को भी परिंदों की चिंता है। हरमीत कौर ने कहा कि गर्मियों में मूक प्राणी प्यासे और भूखे न रह जाए, इसके लिए वे पानी और खाने का इंतजाम कर रही हैं। ऐसे समय में सभी को आगे आना चाहिए और मानवता के लिए सभी जीवों का ख्याल रखना चाहिए. हरमीत कौर ने लोगों से अपील की है कि गर्मियों के दिनों में किसी भी प्रकार के बर्तन में पक्षियों के लिए पानी भरकर घरों के आंगन या छत पर रखें। इसके लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। हरमीत ने आमजन से आव्हान किया है कि अपने-अपने घरों के सामने एक बाल्टी पानी जरूर रखें ताकि पशुओं को भी पानी के लिए भटकना न पड़े।