कानपुर : रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में फटा सिलेंडर, एक व्यक्ति की मौत

Spread This

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। बेड और ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोग परेशान है। अपनों की जान बचाने के खातिर ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए लोग दिन और रात एक किए हुए हैं। वहीं ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सिलेंडर कारोबारी खराब सिलेंडर का इस्तेमाल करने लगे है। जिससे जान का जोखिम हो गया है।

ताजा मामला कानपुर के पनकी फैक्ट्री एरिया का है, जंहा सिलेंडर में ऑक्सीजन भरने के दौरान सिलेंडर जोर के धमाके के साथ फट गया। जिससे एक कि मौत हो गई और एक घायल हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि प्लांट की छत भी उड़ गई। सूचना पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विस्फोट होने की वजह से ऑक्सीजन प्लांट को बंद कर दिया गया है। वहीं हादसे के बाबत प्लांट मालिक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।