ओडिशा से 41 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची ट्रेन

Spread This

फरीदाबाद : [ मामेन्द्र कुमार ] प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए मची अफरा-तफरी को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का प्रयास चल रहा है। इसी के तहत मंगलवार सुबह एक ट्रेन ओडिशा के राउरकेला से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। इसमें 41 टन ऑक्सीजन थी। जबकि एक और गाड़ी को ओडिशा के लिए रवाना किया जा रहा है।

मंगलवार सुबह पुलिस बल की निगरानी में तीन ऑक्सीजन टैंकरों को ट्रेन से उतारा गया। इस ऑक्सीजन को फरीदाबाद, गुरुग्राम और प्रदेश के बाकी जिलों के बीच वितरित किया जाएगा। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि एक ओर गाड़ी ओडिशा के लिए रवाना की जा रही है। इसमें चार टैंकर भेजे जा रहे हैं। यह गाड़ी भी जल्द ही ऑक्सीजन लेकर फरीदाबाद लौट आएगी। बता दें कि इससे पहले ओडिशा से दो मालगाड़ियों में 107 टन ऑक्सीजन ओडिशा से लाई गई थी। इससे प्रदेश में पहले के मुकाबले ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ी है। अब और ऑक्सीजन आने से प्रदेश सरकार को प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी।