अक्षय तृतीया पर आज खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से होगी पहली पूजा
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज दोपहर 12.15 बजे यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। इस दौरान पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से करवाई जाएगी। इसके लिए चारधान देवस्थानम बोर्ड ने 1101 रुपए मंदिर समिति के अध्यक्ष और उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को दिलाए। ये धनराशि पव उनियाल के माध्यम से दिलवाई गई है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम यात्रा स्थगित है, इसलिए कोरोना महामारी को देखते हुए केवल मंदिरों के कपाट खुल रहे हैं। पूजापाठ से जुड़े कुछ ही लोगों को धामों में जाने की अनुमति है।
आज मां यमुना की उत्सव डोली यमुनोत्री के लिए रवाना होगी। इससे पहले डोली को शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली (खुशीमठ) में भव्यता के साथ सजाया गया। यहां यमुना आरती और यमुना स्तुति के बाद डोली को तीर्थ पुरोहित शनि महाराज के मंदिर ले जाया गया। यहां से डोली मां यमुना के भाई शनि महाराज की अगुवाई में यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान खरसाली के ग्रामीणों ने दूर से मां यमुना के दर्शन किए।
कल गंगोत्री, तो 17 को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
15 मई गंगोत्री धाम और 17 मई की सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 18 मई को प्रात: को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। शुक्रवार को बाबा की पंचमुखी डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को रवाना हुई। इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपरमुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह , कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। डोली शनिवार को केदारनाथ पहुंचेगी।