फरीदाबाद के ग्रामीणों को कोरोना से बचाने मैदान में उतरे पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह,कई गांवों में पहुंचे
फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] चक्रवाती तूफान ताउते के कारण देश के कई राज्यों में कल से ही बारिश हो रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में भी लगभग 24 घंटे से बारिश हो रही है। कल रात्रि लगभग 9 बजे शुरू हुई हल्की बारिश अभी भी जारी है। बीच में कहीं कहीं तेज बारिश की भी सूचना है। फिलहाल कोरोनाकाल चल रहा है और ऐसे मौसम में भी फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह जिले के गांवों का जायजा लेते देखे गए। उन्होंने आज सादपुरा, मँधावली और चाँदपुर गाँव का दौरा किया और लोगों की बातें सुनी। उनका कहना था कि आइसोलेसन सेंटर में हेल्थ वर्कर और ऑक्सिजन सिलेंडर हो। डोर-टू-डोर टेस्टिंग कराई जाय। वैक्सीन लगाया जाय। बीमारों को अस्पताल में फटाफट एडमिट कराने का इंतजाम हो। आपको बता दें कि कुछ दिनों से कोरोना हरियाणा सहित देश के कई गांवों में कहर मचा रहा है और हरियाणा ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठायें हैं। फरीदाबाद की बात करें तो पिछले साल के कॉरोनकाल से ही ये शहर कोरोना के नए मामलों में गुरुग्राम के बाद दुसरे नंबर पर था लेकिन ओपी सिंह जैसे अधिकारियों और उनकी टीम ने के अथक प्रयास से कल मंगलवार फरीदाबाद का स्थान नए मामलों की संख्या में पांचवे स्थान पर रहा।