रियल हीरो, खुद के खर्च से कर रहे फॉगिंग, सैनिटाइज…ताकि सुरक्षित रहे पानीपत शहर
पानीपत : पानीपत युवा संगठन के सदस्य डेंगू, मलेरिया व कोरोना से शहर को बचाने के लिए जगह-जगह निशुल्क फॉगिंग और सैनिटाइजर स्प्रे करा रहे हैं। युवा संगठन को नगर निगम से केवल मशीन व दवाई ही मिलती हैं। बाकी डीजल व पेट्रोल की व्यवस्था संगठन खुद अपने स्तर पर करता है। इसके लिए सभी टीम के सदस्य एक दूसरे का सहयोग करते हैं।
पानीपत युवा संगठन के प्रधान शशि कपूर ने बताया कि इस अभियान को चलाने के लिए संगठन की 15 सदस्यीय टीम है और एक साथ कई फोन आने पर अलग-अलग टीम के सदस्यों को संबंधित क्षेत्रों में भेजा जाता है। इस दौरान जहां मच्छर ज्यादा होते है तो वहां पूरा इलाके व घर में फॉगिंग की जाती है और जहां कोरोना के ज्यादा केस आ रहे है, वहां फॉगिंग व सैनिटाइज दोनों करते है। संगठन का लक्ष्य महामारी से बचाना है। इस अभियान में चिंकी भराड़ा, वंश कपूर, राहुल सेठी, राजन सिहं, साजन सिंह, रमन ओबराय, तरूण शर्मा, इशांत सेठी, देवेंद्र सिंह, साहिल खान, मानिक भराड़ा, चंकी कटारिया अभियान में साथ दे रहे है।
इतना खर्च आता है फॉगिंग व सैनिटाइज करने में
फॉगिंग करने में दवाई व मशीन नगर निगम की होती है और बाकी पेट्रोल व डीजल का खर्चा खुद उठाते है। इसमें अगर कहीं से फॉगिंग व सैनिटाइज करने के लिए कॉल आती है तो उसमें 25 मिनट के लिए फॉगिंग मशीन में 6 लीटर डीजल व डेढ़ लीटर पेट्रोल लगता है। एक एरिया कवर करने में एक हजार रुपये का खर्च आ जाता है।
इस क्षेत्र में कर चुके है फॉगिंग व सैनिटाइज
संगठन द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में फॉगिंग व सैनिटाइज करवाया जा चुका है। स्काईलार्क के पास, तहसील कैंप वाली गली, कलंदर चौक, अमर भवन चौक, राम मंदिर वाली गली, पचरंगा बाजार व किला पास फॉगिंग व सैनिटाइज करवाया जा चुका है।
पानीपत के लिए इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 99920-00032, 70588-00007 व 89301-43000 जारी किए हैं। कोई भी अगर इन नंबरों पर फोन करता है तो फ्री में फॉगिंग व एरिया को सैनिटाइज करवाया जाता है।