कानपुर के 3 मरीजों की मौत, दोगुने दाम पर खरीदनी पड़ रही है मरीजों को दवा
लाला लाजपतराय चिकित्सालय (हैलेट) में शनिवार को ब्लैक फंगस के 3 मरीजों की मौत हो गई। एक ने हैलट में दम तोड़ा जबकि दो को रेफर कर दिया गया था। उन दोनों गंभीर मरीजों को इलाज नहीं मिल पाने की वजह से रास्ते में ही मौत हो गई।
हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर के रहने वाले चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी पत्नी राधाबाई (60) कोरोना संक्रमण से ठीक हो गई थीं। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को दिखाया तो ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। हैलट में उन्हें 21 मई को भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। वही दूसरी मरीज गांधीनगर तालग्राम कन्नौज निवासी उषा देवी को भी को भी 21 मई को हैलट में भर्ती कराया गया था। पति बृजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो हालात में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि और गंभीर हो गईं। इसके चलते हैलट में डॉक्टरों ने उनका इलाज करने से मना कर दिया और लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया गया था। लखनऊ ले जाने के दौरान ही रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। तीसरे ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की भी मौत हुई है। जिसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन जुटान में लगा है।
दवाओं के संकट से ब्लैक फंगस के मरीज तोड़ रहे दम
कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस मरीजों पर कहर बनकर टूट रहा है। ब्लैक फंगस के इंजेक्शन और दवाएं मार्केट से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं और दोगुने दामों पर बाजार में बिक रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन और दवाएं नहीं है। इस कारण सबसे अधिक ब्लैक फंगस के मरीज इलाज ना मिलने की वजह से दम तोड़ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सिर्फ एक मौत स्वीकारी, दो की हो चुकी है पहले मौत
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल ने बताया कि ब्लैक फंगस की गंभीर मरीज राधाबाई की इलाज के दौरान हैलेट में मौत हुई है। अन्य गंभीर मरीजों को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया था। उनके मौत की जानकारी नहीं है।