मुख्य सड़कों की साफ सफाई अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी, मशीनों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया
फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] शहर की मुख्य सड़कों की साफ सफाई अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी। इसके लिए स्वीपिंग मशीनों को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इस दिशा में नगर निगम ने कार्य भी शुरू कर दिया है।
नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के तहत आने वाली मुख्य सड़कों की साफ सफाई अभी स्वीपिंग मशीनों से कराई जाती है। इससे सड़कें साफ और सुंदर दिखाई देती हैं, लेकिन कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनके क्षेत्रों में मशीन से नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जाती है। इससे सड़कों के किनारे मिट्टी जमा रहती है। यही हाल फ्लाईओवर का है।
बाटा और बल्लभगढ़ फ्लाईओवर पर सड़कों के दोनों तरफ मिट्टी के ढेर लगे रहते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। लोगों की इस समस्या को दूर करने और शहर को ग्रीन और क्लीन बनाने के उद्देश्य से नगर निगम और फरीदाबाद स्मार्ट सिटी ने हाथ मिलाया है। हालांकि दोनों विभागों का जिम्मा स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल देख रही है। इससे यह प्रयास सफल हो पाया है।
निगमायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल के अनुसार शहर को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से स्वीमिंग मशीनों को सीसीटीवी से जोड़ा गया है। सभी मशीनें जीपीएस से लैस है। इससे मशीनों की सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग करना आसान होगा। इससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी।