1 जून से हवाई सफर होगा महंगा, सरकार ने न्यूनतम किराया बढ़ाया

Spread This

 केंद्र सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा करने वालों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने न्यूनतम हवाई किराए यानी किराए के निचले स्तर में 13 से 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, अधिकतम किराया यानी किराए के उपरी स्तर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। नया किराया 1 जून 2021 से लागू होगा।

सरकार के इस कदम से एयरलाइन कंपनियों को मदद मिलेगी। कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है जिसकी उनकी आय घटी है। देश में हवाई उड़ान अवधि के आधार पर हवाई यात्रा किराए की निचली और ऊंची सीमा तय की गई। यह सीमा पिछले साल दो माह चले लॉकडाउन के 25 मई को खुलने के समय तय की गई।

 

40 मिनट की यात्रा पर 300 रुपए ज्यादा खर्च होंगे
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अब 40 मिनट तक के सफर के लिए कम से कम 2600 रुपए खर्च करने होंगे। अभी तक 40 मिनट के सफर के लिए न्यूनतम किराया 2300 रुपए था। अब यात्रियों को 40 मिनट तक के सफर में 300 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। इसी प्रकार से अवधि के अनुसार न्यूनतम किराए की दरों में बढ़ोतरी की गई है। सबसे लंबी दूरी 180 से 210 मिनट तक के सफर के लिए न्यूनतम किराए में 1100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 180 मिनट से ज्यादा के सफर के लिए यात्रियों को अब कम से कम 7600 के बजाए 8700 रुपए खर्च करने होंगे।

 

ये हैं 7 प्राइस बैंड
डीजीसीए ने पिछले साल मई में डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए कुल 7 फेयर बैंड की घोषणा की थी। ये 7 प्राइस बैंड यात्रा के समय पर आधारित हैं। पहला बैंड उन फ्लाइट के लिए हैं, जो 40 मिनट तक की यात्रा करती हैं। बाकी के बैंड क्रमशः 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट के हैं।

 

बढ़ोतरी के बाद नया प्राइस बैंड

  • कैटेगिरी-1: 40 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 2600-7800 रुपए है।
  • कैटेगिरी-2: 40-60 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 3300-9800 रुपए है।
  • कैटेगिरी-3: 60 से 90 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 4000-11700 रुपए है।
  • कैटेगिरी-4: 90-120 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 4700 से 13000 रुपए तक है।
  • कैटेगिरी-5: 120-150 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 6100 से 16900 रुपए है।
  • कैटेगिरी-6: 150 से 180 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 7400 से 20400 रुपए है।
  • कैटेगिरी-7: 180 से 210 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 8700 से 24200 रुपए है।