गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में एक साथ शुरू कीं 50 इलेक्ट्रिक बसें

Spread This

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने राज्य में एक साथ 50 इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन्ड बसें शुरू कीं हैं। अहमदाबाद शहर के लिए इन बसों की सप्लाई जेबीएम ऑटो करने वाली है और यह पहला बैच है। आपको बता दें कि इन बसों से 10 साल में 350,000 लीटर डीज़ल की बचत होगी। इन बसों को शहर के मुख्य इलाकों में चलाया जाना है।

 

इन बसों में मिलते हैं सभी माड्रन फीचर्स

जेबीएम ऑटो ने बताया है कि इन बसों में सभी मॉडर्न फीचर्स जैसे रियल टाइम पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम, इमरजेंसी के लिए पैनिक बटन, ऑटोमेटिक बस व्हीकल लोकेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व स्टॉप रिक्वेस्ट सिस्टम आदि मिलगे हैं।

 

जेबीएम ऑटो ने बताया है कि इन बसों को चलाने के लिए वस्त्राल डिपो में ई-मोबिलिटी ईकोसिस्टम तैयार किया गया है जिसमें बस, चार्जिंग इन्फ्रा, पॉवर इन्फ्रा व मेंटेनेंस आदि शामिल है। जेबीएम ने एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया है ताकि शहर भर में बस को घूमने में कोई परेशानी न आए।