BJP सरकार के 7 साल: शाह बोले, PM मोदी ने देश को रखा सर्वोपरि….हर वर्ग के लिए किया काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सात साल पूरा होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। अमित शाह ने ट्वीट किया कि अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिपूर्ण सात साल पूरे होने पर मोदीजी का अभिनंदन करता हूं, इन सात सालों में प्रधानमंत्री ने देशहित को सर्वोपरि रखकर अपने दृढ़ संकल्प और कल्याणकारी नीतियों से गरीब, किसान और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त राष्ट्र बना।
एक अन्य ट्वीट में शाह ने लिखा कि देश की जनता ने भी पीएम मोदी के सेवाभाव और समर्पण पर निरंतर अपना अटूट विश्वास जताया, इसके लिए देशवासियों को भी मेरा नमन। शाह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम हर चुनौती पर विजय प्राप्त कर भारत की विकास यात्रा को अविरल जारी रखेंगे। बता दें कि 23 मई 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। भाजपा ने 303 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया और नरेंद्र मोदी ने 30 मई को लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।