चीन में फिर पैर पसारने लगा है कोरोना वायरस, गुआंगदोंग में जारी लॉकडाउन में अब बर्ती जाएगी सख्ती

Spread This

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पैर पसाने शुरू कर दिए हैं। चीन के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गुआंगदोंग (Guangdong) के शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को और सख्ती से लागू किया गया है। शहरों में कंपाउंड और सड़कों को बंद कर दिया गया है इसके अलावा चीन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।

संक्रमण ब़़ढने के कारण दक्षिणी प्रांत गुआंगदोंग में सोमवार से आवाजाही पर रोक लगाई गई है। प्रांत से बाहर जाने वालों के लिए कोरोना टैस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। हांगकांग से सटे इस गुआंगदोंगप में अब तक कोरोना के 41 नए मामलों की पुष्टि की गई, हालांकि ये काफी कम हैं लेकिन नए मामलों की वृद्धि को खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि गुआनझाओ और फोसहान शहरों में बढ़ते इन्फेक्शन रेट के कारण सोमवार को यहां से आने और जाने वाली कुल 519 फ्लाइट्स कैंसल की गई हैं। शहर के पांच हिस्सों में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। तमाम बाजार और पब्लिक प्लेस बंद कर दिए गए हैं।