MP में धीमी पड़ी कोरोना का रफतार, 1078 नए मामले, 45 लोगों की मौत

Spread This

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,81,108 तक पहुंच गई है। कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 45 और मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,112 हो गई है। प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित जिले जैसे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर भी कोरोना से उभर रहे हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 4,120 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।