दसवीं के प्रमोट हुए विद्यार्थियों को अंक देने के आधार पर स्थिति आज होगी साफ

Spread This

10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में प्रमोट हुए विद्यार्थियों को किस तरह अंक दिए जाएंगे, इस पर बुधवार को स्थिति साफ हो जाएगी। बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। दसवीं के प्रमोट हुए विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में अंक देने का आधार क्या रहेगा, इस नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी। उक्त विषय पर स्कूल शिक्षा बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंगलवार को इस संदर्भ में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने की। डा. सुरेश कुमार सोनी ने अकेडमिक ब्रांच के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से नोटिफिकेशन संबंधी जानकारी प्राप्त की। बोर्ड अध्यक्ष ने तैयारियों की समीक्षा की। किन बिंदुओं जोड़ा जा रहा है, नोटिफिकेशन में कोई महत्वपूर्ण बिंदु छूट न जाए, इस बारे सूचना प्राप्त की है।

इसके अलावा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। विदित रहे कि अभी फस्र्ट टर्म, सेकेंड टर्म, प्री-बोर्ड, इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दसवीं का रिजल्ट बनाया जाना प्रस्तावित है। अन्य मानंदड रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया में शामिल होंगे, इस पर बुधवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके अलावा बैठक में 12वीं की परीक्षा पर भी चर्चा की गई है। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। दसवीं के प्रमोट हुए विद्यार्थियों को किस तरह अंक दिए जाएंगे, बुधवार को नोटिफिकेशन जारी होगी।