सेवा भारती पलवल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया

Spread This

पलवल : सेवा भारती पलवल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें कैंप के संयोजक रहे सतीश जी ने बताया कि नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप में दोनो आयु वर्ग 18+ और 45+ के 225 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई तथा सभी लोगों ने मास्क व सैनेटाइजर के साथ-साथ गाइडलाइन्स का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक वैक्सीनेशन कराया। इस अवसर पर विशाल कुमार, अनिल कुमार जांगड़ा, यशदीप, ऋषभ, दीपांशु, अशोक, अरूण, उदित, निखिल, दुर्गाप्रसाद, रेशमा राणा आदि मुख्य कार्यकर्ता व्यवस्था में मौजूद रहे। पिछले एक महीने में संगठन के कार्यकर्ताओं के अथक प्रायस से पलवल जिला के अंदर तीन खंडो (पलवल , हथीन व होडल) में कुल मिलाकर अभी तक 6000 से ऊपर कोरोना टीकाकरण की डोज लगवाई जा चुकी हैं। न केवल कोरोना टीकाकरण बल्कि इसके साथ ही सेवा भारती के द्वारा जिले भर में सैनिटाइजर और मास्क वितरण, आइसोलेशन वार्ड में कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य, कोरोना से लड़ रहे मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था देखना, समाज को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करना, आदि कार्यों में भी अपनी सेवा दी जा रही है।