राम रहीम को लेकर गुरुग्राम के मेदांता पहुंची पुलिस, PGIMS में टेस्ट की सुविधा नहीं; AIIMS में फिलहाल बंद

Spread This

दुष्कर्म और हत्या के मामलों में रोहतक की जिला जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की तबीयत फिर बिगड़ गई। तीन दिन पहले ही पेट में दर्द की शिकायत के बाद PGIMS पहुंचाकर दो घंटे में उसके कई टेस्ट कराए गए थे, वहीं रविवार को बाबा को पुलिस के कड़े पहरे में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया है। माना जा रहा है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों से राम रहीम तबीयत खराब रह रही है। इसी के चलते पिछले 26 दिन में चौथी बार उसे जेल से बाहर ले जाया गया है।

हो चुके CT स्कैन, एंजियोग्राफी और फाइब्रो स्कैन

रविवार सुबह 10 बजे DSP शमशेर सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस की एक टीम राम रहीम को लेकर सुनारियां गांव स्थित जिला जेल से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। बता दें कि पेट दर्द के चलते राम रहीम को बीते दिनों PGIMS में दाखिल कराया गया था। यहां CT स्कैन, एंजियोग्राफी और फाइब्रो स्कैन हुए थे। सूत्रों का कहना है कि अब जो टेस्ट होना है, उसकी सुविधा PGIMS में नहीं है। हालांकि डॉक्टरों के पैनल ने AIIMS में जांच कराने की सलाह दी थी, लेकिन कोरोना की वजह से वहां टेस्ट बंद कर रखे हैं। ऐसे में राम रहीम का मेडिकल टेस्ट गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में होगा।

जेल अधीक्षक ने की पुष्टि

इसकी पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने कहा है कि कैदी राम रहीम का PGIMS से उपचार चल रहा था। अब जो टेस्ट होने हैं, उनकी सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है। AIIMS में अभी यह सुविधा बंद है। ऐसे में डॉक्टरों की कमेटी के सुझाव पर टेस्ट के लिए गुरुग्राम ले जाया गया है।

26 दिन में चौथी बार जेल से बाहर आया
रविवार को गुरमीत राम रहीम सिंह को 26 दिन के अंदर चौथी बार जेल से बाहर लाया गया था। इससे पहले एक बार 12 मई को ब्लड प्रेशर की समस्या और बेचैनी के बाद उसे PGIMS लाया गया था। फिर 17 मई को इमरजेंसी पैरोल पर मां से मिलाने के लिए गुरुग्राम ले जाया गया था। उस समय पैरोल 48 घंटे की मिली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस उसे शाम ढलने से पहले वापस लेकर आ गई थी। 2 जून की रात को पेट दर्द के चलते 3 जून की सुबह PGIMS चेकअप के लिए लाया गया था।