पर्यावरण का रखे ध्यान तभी बनेगा देश महान : सौरज सधाना

Spread This

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] जेजेपी कार्यकर्ता ने ऊंचा गांव बल्लभगढ़ वार्ड नंबर 39 में पेड़ लगाने की शुरुआत करी सौरज सधाना ने बताया कि इस महामारी में लोगों को ऑक्सीजन की और पेड़ों की महत्वता के बारे में एहसास हो गया है। आज 31 पौधे लगाए गए । जिस तरह कोरोना के दूसरी लहर में ऑक्सीजन की काफी कमी आई थी उसी को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी हमने आज पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे लगाने की शुरुआत कर दी है जितने भी पौधे लगाएगी उन सभी की जिम्मेदारी किसी न किसी व्यक्ति को अवश्य देंगे ताकि ये सभी पौधे वृक्ष का रूप ले और फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त करने में नीम का पत्थर साबित हो। साथ ही केशव, पवन, अनीशा, भगत सिंह, हितेश, हेमंत आदि सभी लोग शामिल रहे।