Actor Gurmit Singh: सिंगापुर में भारतीय मूल के एक्टर पर जुर्माना, ओवरस्पीडिंग के लिए ड्राइविंग पर प्रतिबंध
सिंगापुर में भारतीय मूल के एक्टर गुर्मीत सिंह पर 800 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें ट्रैफिक नियमों के खिलाफ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का दोषी ठहराते हुए ये कार्रवाई की गई है। सिंह को जुर्माने के साथ तीन महीने के लिए ड्राइविंग से भी बैन कर दिया गया है। गुर्मीत को 12 अप्रैल की रात करीब 9.30 बजे 131 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते देखा गया था। वह जिस हाईवे पर ड्राइव कर रहे थे, वहां स्पीड लिमिट सिर्फ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की ही है।
क्यों की ओवरस्पीडिंग
कोर्ट में पेशी के दौरान गुर्मीत ने बताया की वह अपने बेटे को लेने जा रहे थे। तभी उन्होंने अपनी गाड़ी में एक मज्जेदार आवाज सुनी। बेटे को लेने के बाद वो उसे भी वहीं आवाज सुनाना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने गाड़ी तेज रफ्तार में चलाई। इस दौरान उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं रहा की गाड़ी की स्पीड 131 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा पहुंची है।
लापरवाही पर मांगी माफी
कोर्ट को दिए बयान में सिंह ने कहा कि मैं लापरवाह ड्राइवर नहीं हूं, जो रोजाना इस तरह की गलतियां करता है। मैं बस चाहता था की मेरा बेटा भी एक बार वो आवाज सुने। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान न्यायाधीश सलीना इशाक ने सिंह से कहा कि, उनके ऐसा करने से वो अपने बेटे की जान जोखिम में डाल सकते थे, साथ ही अपनी भी। गुर्मीत सिंह ने अपनी गलती की कोर्ट से माफी मांगी है।
ओवरस्पीडिंग का सख्त है कानून
सिंगापुर में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर एक हजार सिंगापुरी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही तीन महीनों की कैद का भी प्रावधान है। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर दोगुने जुर्माने की राशि भरनी पड़ती है।
भारतीय मूल के गुर्मीत सिंह
गुर्मीत सिंह के पिता का नाम चैंचल सिंह विर्क था। वो मलेशियाई भारतीय मूल के थे। गुरमीत की परवरिश सिख के तौर पर हुई थी। लेकिन 1985 में उन्होंने ईसाई धर्म को अपना लिया।