भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुएं से जब्त की 10 लाख की शराब
भिण्ड : जिले की मेहगांव थाना पुलिस ने बरहद गांव के पास बहुआ के हार में खेतों के बीच स्थित एक कुएं पर छापामार कार्रवाई की। जहां से करीब 10 लाख रुपये की नकली शराब और शराब बनाने की ओपी पकड़ी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 60 पेटी अवैध शराब, 300 लीटर ओपी, दो खाली ड्रम, पैकिंग करने वाली मशीन, स्टिकर, खाली बोतल आदि सामान जब्त किया है।
दरअसल भिण्ड जिले में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा था। लेकिन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जिले की कमान संभालने के बाद इस पर रोक लगाने के लिए अपनी टीमों को निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कई कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए शराब माफिया की कमर तोड़ कर रख दी। रविवार को भी मेहगांव थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि बरहद गांव के पास बहुआ के हार में नकली शराब बनाने का कारखाना चल रहा है। जिस पर एसडीओपी आरकेएस राठौर की देखरेख में थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई की। जिसमें पुलिस को लगभग 10 लाख रुपए कीमत की नकली शराब और नकली शराब बनाने की सामग्री मिली। पुलिस ने शराब बनाने की सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि पुलिस को मौके पर दो आरोपी मिले, जिसमें कुएं का मालिक पुरुषोत्तम शर्मा भी शामिल है। इनसे हुई पूछताछ के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने और पकड़ा है। पुलिस द्वारा आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्हें कच्चे माल की सप्लाई कहाँ से मिल रही है।