बीमार व्यक्ति को खाट पर लिटाकर ले जा रहे ग्रामीण, मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा गांव
कटनी : सरकारें भले ही आमजन को सुविधाएं देने की लाख दावें करती हो लेकिन कभी कभी ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं जो इन दावों की पोल खोल देती हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरे कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के एक गांव से सामने आई हैं जिनमें एक बीमार व्यक्ति खाट पर लेटा हुआ है और उसे कुछ लोग उठा कर ईलाज के लिए स्वास्थ्य के केंद्र ले जा रहे हैं।मामला धनाढ़्य विधायक संजय सतेंद्र पठाका का विधानसभा क्षेत्र बरही नगर परिषद के वार्ड नम्बर 1 का है। जहां एक बीमार व्यक्ति को खाट में लिटा कुछ लोग स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे है जहां पर अभी तक आने जाने के लिए आज तक सड़क नहीं बन पाई है और भी मूलभूत सुविधा इन ग्रामीणों को नहीं मिल पाई है। स्थानिय निवासियों के मुताबिक, सड़क, बिजली, पानी के लिए कई बार आवेदन दिया गया है पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। स्थानीय विधायक व कलेक्टर को भी आवेदन दिया है कुछ नहीं हुआ
अब आलम ये है कि गांव तक गाड़ियां नहीं आ सकती है, दूसरों के खेतों पर से जाना पड़ता है। लोग अपने खेतों से रास्ते को बंद कर देते हैं इसलिये गढ्ढे में तबदील सड़क से जाना पड़ता है। आलम यह है कि यदि किसी ग्रामीण की अचानक तबियत खराब हो जाए तो उसको कंधों पर उठा कर ले जाना पड़ता है।