मौसम ने ली करवट, तेज धूल भरे तूफान के बाद हुई बरसात, जगह-जगह मची तबाही
फतेहाबाद : फतेहाबाद में कल दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली जहां देखते ही देखते आसमान पर धूल भर गई और दिन में अंधेरा हो गई। कुछ क्षणों में तेज हवाओं के आए तूफान ने जगह-जगह तबाही मचा दी। हवा की रफ्तार इतनी थी कि लोगों को खड़ा होना मुश्किल हो रहा था। जबकि जगह जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए। भट्टू इलाके में सरकारी स्कूल के मुख्य गेट का पिल्लर भराभर कर गिर गया, हालांकि स्कूल बंद होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
वहीं धांगड़ गांव के सरकारी स्कूल की दीवार भी गिर गई। उधर भट्टू के गांव ठुईयां में तूफान के दौरान पेड़ गिरने से उसके नीचे खड़ी एक भैंस की मौत हो गई। तूफान के बाद तेज मूसलाधार बरसात भी हुई। मौसम के बदले मिजाज से जहां आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं इस बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए। क्योंकि धान की बिजाई का समय होने के कारण किसानों को इस समय पानी की सख्त आवश्यकता थी, जोकि बरसात ने काफी हद तक पूरी कर दी है। किसानों का कहना है कि दो दिन पहले भी बरसात हुई थी जिसका उन्हें लाभ हुआ है, इन दिनों हो रही बरसात उनके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।