राजस्थान में डीजी-एडीजी के 1-1, एसपी रैंक के 3 पद बढ़ाने पर केंद्र से सहमति बनी; 11 पद जुड़कर 215 से अब 226 तक होंगे

Spread This

प्रदेश में आईपीएस की संख्या 215 से बढ़ाकर 225 या 226 होने जा रही है। यानी कैडर स्ट्रेंथ 5% तक बढ़ सकती है। डीजी और एडीजी के 1-1 व एसपी रैंक के 3 पद बढ़ने के संकेत हैं। हालांकि, कुल पद 10 या 11 तक बढ़ सकते हैं। आईपीएस कैडर रिव्यू के लिए राज्य और केंद्र में लगभग सहमति बन चुकी हैं। केंद्र कभी भी अधिसूचना जारी कर सकता है।

5% से ज्यादा स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए मंजूरी जरूरी

  • दिसंबर 2015 में प्रदेश के आईपीएस का कैडर रिव्यू हुआ था। तब आईपीएस के पद 205 से बढ़ाकर 215 किए थे। साल 2020 में प्रदेश सरकार ने आईपीएस अफसरों का कैडर स्ट्रेंथ 8 से 10% तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन ऐसा करने के औचित्य पर ही सवाल उठा दिए गए थे।
  • आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों की पांच फीसदी से अधिक कैडर स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है। इसकी प्रक्रिया बेहद जटिल है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने उस प्रक्रिया को छोड़ दिया।