सुविधा : वार्ड-29 में खोला अटल सेवा केंद्र, लोगों को मिलेगा फायदा

Spread This

विभिन्न सरकारी योजनाओं व दूसरी अन्य कार्यों के लिए लोगों को बार-बार विभागीय कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े और उन्हें उनके घर के पास ही ऑनलाइन तरीके से सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसको ध्यान रखते हुए वार्ड-29 मे अटल सेवा केंद्र खोला गया। तुषार पंडत ने कहा कि वार्ड-29 में अटल सेवा केंद्र खोले जाने से लोगों को काफी फायदा होगा। सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने समेत अन्य कार्यों के लिए अब विभागीय चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन व्यवस्था के सहारे ही उनके कामकाज इसी केंद्र के माध्यम से सरल व सुगम भी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपना रही है। डिजीटल सेवा को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ऑनलाइन बिजली बिल भी भरे जा सकेंगे
ई-सेवा के द्वारा आमजन को अब अपने कार्य के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि वार्ड के अंदर ही उन्हें नये राशन कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा, विधवा व अन्य समाज कल्याण से संबंधित पेंशन बनवाने के कार्य के अलावा ऑनलाइन फार्म भरने, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल समेत अन्य कार्य भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये करवा सकते हैं। तुषार पंडत ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शी तरीके से कामकाज करवाने के लिए प्राथमिकता आधार पर ध्यान दे रही है ताकि लोगों को किसी तरह से दिक्कतें नहीं उठानी पड़े। लोगों की सेवा में ही अटल सेवा केंद्र खोला गया | इसका संचालन तुषार पंडत द्वारा किया जाएगा