Sputnik V का दिल्ली को अभी करना होगा इंतजार, अस्पतालों में नहीं पहुंची वैक्सीन

Spread This

रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के लिए दिल्लीवासियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली के दो अस्पतालों अपोला हॉस्पिटल और मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में वैक्सीन पहुंचने में देरी हो सकती है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। भारत में जारी कोरोना रोधी टीकाकरण  अभियान में अभी तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covaxin) को ही शामिल किया गया था। अब रूसी टीका स्पूतनिक V भी इसमें शामिल हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि  इस टीके के लिए भी को-विन वेबसाइट, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के जरिए हो सकती है।

बता दें अपोलो हॉस्पिटल और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा स्पुतनिक V की खुराक दिए जाने  का पहला चरण 17 मई को हैदराबाद में और 18 मई को विशाखापत्तनम में  शुरू हुआ था।  अपोलो हॉस्पिटल के अलावा, हैदराबाद में कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भी वैक्सीन उपलब्ध है। स्पुतनिक वी की प्रति खुराक की कीमत 1,145 रुपये रखी गई है।

 

इस टीके को 91.6 प्रतिशत प्रभावी माना गया है, इसकी दो खुराक लेनी होगी। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में डॉ. रेड्डी ने भारत में स्पूतनिक वी टीके के चिकित्सकीय परीक्षण और वितरण के लिए ‘रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ से साझेदारी की थी। भारत में कोविड-19 से बचाव का यह तीसरा टीका है जिसे मंजूरी दी गई है। देश में पहले ही कोविड-19 से बचाव के लिए भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड टीके लगाए जा रहे हैं।